आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी कर 17 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के निर्देश पर सारण पुलिस ने मानव तस्करी और नाबालिगों के शोषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पानापुर, इसुआपुर एवं मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की.
By AMLESH PRASAD | May 23, 2025 9:25 PM
छपरा. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के निर्देश पर सारण पुलिस ने मानव तस्करी और नाबालिगों के शोषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पानापुर, इसुआपुर एवं मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस विशेष अभियान में कुल 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने महिला थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मुक्त करायी गयी लड़कियों में आठ पश्चिम बंगाल, चार उड़ीसा, दो झारखंड, दो दिल्ली और एक बिहार की निवासी हैं.
एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई आवाज दो कार्यक्रम के तहत की गयी. इस अभियान के अंतर्गत पुलिस लगातार नाबालिग लड़कियों को बंधन और शोषण से मुक्त कराने का प्रयास कर रही है. इस अभियान के अंतर्गत पिछले एक साल में कुल 162 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि मई 2024 से अब तक 21 प्राथमिकी दर्ज की गयी है और 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. शेष फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला थाना द्वारा गठित विशेष टीम के साथ-साथ मिशन मुक्ति एनजीओ, रेस्क्यू फाउंडेशन (दिल्ली) और नारायणी सेवा संस्थान (सारण) के सदस्य भी शामिल रहे. साथ ही मशरक, पानापुर, इसुआपुर एवं महिला थानों के थानाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एसपी ने यह भी कहा कि मानव तस्करी के खिलाफ प्रशासन पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रहा है और जिले में किसी भी हाल में बाल अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि कहीं भी किसी नाबालिग के शोषण की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. यह कार्रवाई न केवल बाल अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि समाज में चल रहे ऐसे काले धंधों के विरुद्ध एक चेतावनी भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .