Saran News : संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किये गये उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 17 रेलकर्मी

मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर विवेक भूषण सूद द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सम्मानित किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 26, 2025 9:58 PM
feature

सोनपुर. मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर विवेक भूषण सूद द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सोनपुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में वर्ष 2024-25 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले कुल 17 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया, जिनमें परिचालन विभाग के सात कर्मी, अभियंत्रण विभाग के चार कर्मी, यांत्रिक विभाग चार एवं ओपी विभाग के दो कर्मी शामिल हुए. इन रेलकर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ब्रेक बाइंडिंग एवं ट्रेन के कोच में हैंगिंग पार्ट्स आदि को समय रहते देखा गया जिससे होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका. मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने वर्ष 2024-25 के पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version