छपरा. छपरा नगर निगम हर महीने सफाई पर लगभग दो करोड रुपये खर्च कर रहा है. लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि अभी भी कई मोहल्लों और गलियों में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं. कूड़े का अंबार लगा हुआ है, जलजमाव की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. लोग परेशान है. मानसून 15 जून के बाद कभी भी दस्तक दे सकता है ऐसे में सफाई के लिए लोग आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं.
एजेंसी सफाई के नाम पर लेती है 60 लाख से एक करोड़
वर्तमान स्थिति में केवल सफाई एजेंसी सफाई के नाम पर हर महीने 60 लाख से एक करोड़ रुपये लेती है. यानी जितना बिल तैयार होता है उस हिसाब से भुगतान होता है. यह भुगतान 65 पैसे प्रति किलो कचरा के हिसाब से होता है. वैसे एजेंसी ने हर महीने फिक्स भुगतान डेढ़ करोड़ के आसपास रखा है. सफाई एजेंसी के अलावा नगर निगम अपने लगभग 100 कर्मियों और मानदेय के आधार पर बहाल 94 कर्मियों को अलग से भुगतान करता है ऐसे में हर महीने लगभग 2 करोड रुपए केवल सफाई पर खर्च होता है. बावजूद एजेंसी शहर वासियों को बेहतर सुविधा नहीं दे पा रहा है.
जमीनी स्तर पर सफाई नदारत
कई जगह चौक है नाले और नालियां
वहीं नाले-नालियां चौक होने से गली, मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम द्वारा सिर्फ कागजों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जमीनी हकीकत में कुछ नहीं हो रहा है. वार्डों में गंदगी पसरी होने के कारण लोगों का घरों में बदबू के कारण बैठना मुश्किल हो रहा है. इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर अनदेखी की जा रही है.
लोग बोले-निगम में कमीशन खोरी अधिक, कैसे होगा काम
शिव शंकर यादव, बरहमपुर यह तो विचारणीय प्रश्न है कि सफाई एजेंसी के द्वारा लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही है लेकिन अधिकारी से लेकर प्रतिनिधि तक कोई एक लाइन नहीं बोल रहा है.
अमित कुमार, बैंककॉलोनी
जितेंद्र महतो ,नगर पालिका चौक
लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है