Saran News : महादलित विशेष शिविर में अभी तक 22,885 मामलों का हुआ निबटारा

Saran News : सारण में महादली टोलो में लगाये जा रहे विकास शिविरों का शानदार फलाफल सामने आ रहा है.

By ALOK KUMAR | May 8, 2025 9:26 PM
an image

छपरा. सारण में महादली टोलो में लगाये जा रहे विकास शिविरों का शानदार फलाफल सामने आ रहा है. एक तरफ जहां काफी संख्या में लोग अपनी शिकायतें कर रहे हैं, वही बड़े ही तेजी से आवेदनों का निबटारा भी हो रहा है. शनिवार को उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोलों में लगाये जा रहे विशेष शिविर से पूर्व एवं शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की. इसमें कई आश्चर्यजनक तथ्य सामने आये.

पेंडिंग समस्याओं का निबटारा करने का आदेश

जिला में अभी तक आयोजित विशेष शिविरों में विभिन्न सेवाओं या योजनाओं से संबंधित 61419 आवेदन प्राप्त हुये हैं. इनमें से 22885 आवेदनों का निष्पादन अद्यतन किया गया है. उपविकास आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version