पहले दिन 700 अभ्यर्थी थे आमंत्रित, 248 रहे अनुपस्थित और 137 पाये गये योग्य

सारण में होमगार्ड के 690 रिक्त पड़े पदों के लिए 19 में से बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी. अभ्यर्थियों में नौकरी पाने की चाहत कुछ इस कदर थी कि अभ्यर्थियों को 4:00 बजे सुबह आमंत्रित किया गया था.

By AMLESH PRASAD | May 19, 2025 9:55 PM
an image

छपरा. सारण में होमगार्ड के 690 रिक्त पड़े पदों के लिए 19 में से बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी. अभ्यर्थियों में नौकरी पाने की चाहत कुछ इस कदर थी कि अभ्यर्थियों को 4:00 बजे सुबह आमंत्रित किया गया था और अभ्यर्थी 12:00 बजे रात के बाद से ही बहाली स्थल पर पहुंचने लगे थे और दो बजते बजते लगभग सभी अभ्यर्थी पहुंच गये थे. सभी के चेहरे पर नौकरी पा लेने की मुस्कान थी. हालांकि पहले दिन कुल 35732 अभ्यर्थियों में से 700 को आमंत्रित किया गया था. इनमें से 137 ही योग्य पाये गये 315 आरोग्य पाये गये और 248 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाये गये. जानकारी हो कि होमगार्ड के 690 रिक्तियों के विरुद्ध 35732 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 29266 पुरुष, 6464 महिला तथा 02 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं. पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण 16 जून तक तथा महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण 17 जून से 21 जून तक होगी. शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा का आयोजन जेपी यूनिवर्सिटी छपरा के मैदान में शुरू हो गया है. सुबह 4:00 बजे मिली एंट्रेंस : सबसे पहले अभ्यर्थियों का एंट्री फील्ड में कराया गया. इसके लिए सुबह 4:00 बजे आमंत्रित किया गया था. अभ्यर्थी 2:00 बजे रात से ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खेल के मैदान में जुड़ने लगे थे. अभ्यर्थियों की एंट्री विश्वविद्यालय के पूर्व गेट से हुई. 90 : 90 के समूह में मैदान में बुलाया गया. एडमिट कार्ड की गहनता से हुई जांच : फील्ड में एंट्री के बाद अभ्यार्थियों की एडमिट कार्ड की गहनता से जांच की गयी. इतना ही नहीं अभ्यर्थियों का आधार कार्ड और एडमिट कार्ड में दिये गये तमाम जानकारी को लेकर आइडी प्रूफ के तौर पर कागजात जमा कराये गये. पूरी वेरिफिकेशन के बाद ही एंट्री दी गयी. लिया गया स्व घोषणा पत्र : अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड जांच करने के बाद किसी तरह के कोई भविष्य में गड़बड़ी नहीं कर सके या गलत दावा नहीं कर सके इसके लिए स्वघोषणा पत्र भी लिया गया. अभ्यर्थियों को वेटिंग हॉल में बैठ कर चेस्ट नंबर जारी किया गया. यह चेस्ट नंबर इलेक्ट्रॉनिक चिप आधारित आरएफआइडी पर आधारित था. 90 अभ्यर्थियों को चार ग्रुप में बांटा गया : बैच नंबर मिलने के बाद 90 अभ्यर्थियों के टीम को चार ग्रुप में बांटा गया और उन्हें फिजिकल टेस्ट के पहली परीक्षा 1600 मीटर के दौड़ में शामिल कराया गया. इस दौर में शामिल हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट बताया गया और सफल अभ्यर्थियों को आगे के फिजिकल टेस्ट में जाने से पहले हाइट और चेस्ट मेजरमेंट से गुजरा गया. हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग किया गया. ऊंची कूद, गोला फेंक और लंबी कूद के बाद हुई मेडिकल जांच : हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के बाद 15 अंक के तीन फिजिकल टेस्ट से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ा. सबसे पहले ऊंची कूद में शामिल कराया गया उसके बाद गोला फेंक टेस्ट में शामिल कराया गया और अंत में लंबी कूद का फिजिकल टेस्ट कराया गया. इसके बाद अभ्यर्थी ग्राउंड में ही स्थित मेडिकल जांच स्टेशन पर मेडिकल जांच के लिए रवाना हो गये. जहां पर उनका मेडिकल जांच हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version