Saran News : अहिल्याबाई होल्कर की मनी 300वीं जयंती समारोह

Saran News : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मांझी के नरपलिया स्थित शिव कुमारी सिंह आइटीआइ के सभाकक्ष में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ 300वीं जन्म जयंती मनायी गयी.

By ALOK KUMAR | June 4, 2025 9:17 PM
feature

मांझी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा मांझी के नरपलिया स्थित शिव कुमारी सिंह आइटीआइ के सभाकक्ष में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ 300वीं जन्म जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष बृज मोहन सिंह उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि अहिल्याबाई मराठा समाज की प्रति होलकर वंश की एक महान शासिका थी. उनके पिता मानकोजी शिंदे एक मामूली किसान थे. लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को शिक्षा और संस्कार दिए जिससे अहिल्याबाई नारी शक्ति धर्म और नेतृत्व की अद्भुत क्षमता विकसित हुई. 1767 में मल्हार राव होल्कर की मृत्यु के बाद अहिल्याबाई ने होलकर समाज की पूरी बागडोर अपने हाथों में ले ली. अपने शासनकाल के दौरान देवी अहिल्याबाई होल्कर ने अद्वितीय प्रशासनिक कुशलता का प्रदर्शन किया. धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण एवम जीर्णोद्धार किया. इनमें काशी विश्वनाथ मंदिर,कालेश्वर मंदिर,सोमनाथ मंदिर,जैसे प्रमुख मंदिर शामिल है. होल्कर का शासन 28 साल तक चला जो न्याय शांति और समृद्धि के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि मंदिर से मनुष्य को धर्म से दूर रहकर धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. मंदिर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में दर्ज है. उनके द्वारा किये गये इन पूर्ण पुनर्निर्माण ने मंदिर को एक बार फिर से उसकी महिमा और पवित्र प्रदान की है. उन्होंने इसे एक विशाल मंदिर के समान बनाया जहां नर्मदा नदी के किनारे धार्मिक गतिविधियों का आयोजन होता रहता है. कार्यक्रम का संचालन रामशंकर शांडिल्य मिश्र ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने किया. इस अवसर पर प्रमोद सिग्रीवाल,धर्मेंद्र सिंह समाज, त्रिलोकीनाथ सिंह, अंगद प्यारे, अमरजीत सिंह, अंकित सिंह राणा, निशांत कुमार सिंह, सुड्डू बाबा, अमरनाथ तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version