Saran News : उत्कृष्ट कार्य करने वाले 33 रेलकर्मी सम्मानित

बुधवार को सोनपुर मंडल सभागार में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 23, 2025 9:52 PM
an image

सोनपुर. बुधवार को सोनपुर मंडल सभागार में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. यह सम्मान पिछले तीन महीनों के दौरान उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को मान्यता स्वरूप प्रदान किया गया. इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाना, कार्य के प्रति प्रेरणा प्रदान करना तथा कार्यस्थल पर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. सोनपुर मंडल प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की सराहना एवं सम्मान की परंपरा निरंतर जारी रखते हुए, कर्मचारियों को प्रेरित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version