रसूलपुर(एकमा). रसूलपुर थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर तकरीबन दो बजे गुप्त सुचना के आधार पर रसूलपुर चट्टी स्थित अनिल सोनी उर्फ नन्हू सेठ व गणेश पांडेय के बगीचे से खर-पतवार में छुपाकर रखे गये बंटी बब्ली ब्रांड की 36 कार्टन देसी शराब व किंग फिशर ब्रांड की दो कार्टन बीयर बरामद की है. हालांकि, छापेमारी के दौरान शराब धंधेबाज मौके से भागने में सफल रहे. जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है. इस मामले में रसूलपुर थाना पुलिस ने गुरूवार को एक तस्कर को आरोपित करते हुये प्राथमिकी दर्ज की है. रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रसूलपुर चट्टी स्थित एक बगीचे में शराब धंधेबाज बड़े पैमाने पर देसी व बिदेशी शराब की खरीद-बिक्री कर रहे है. सूचना मिलते हीं रसूलपुर थाना की गश्ती दल पुसअनि सकलदेव पासवान के नेतृत्व में उक्त बगीचे में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान खर-पतवार में छुपाकर रखे गये देसी शराब बरामद की गयी. वहीं शराब धंधेबाज झाड़ीयों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें