छपरा. भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण व पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि के तहत मतदान केंद्रों के युक्तीकरण को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बैठक की. इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने भाग लिया. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक रामानुज प्रसाद, जितेंद्र राय, सत्येंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र राम विशेष रूप से उपस्थित थे.
पहले था 1500 वोटर पर एक बूथ, अब 1200 पर एक बूथ बनेगा
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 12 सौ मतदाताओं पर बूथ का गठन किया जाना है. पूर्व में 15 सौ मतदाता की संख्या पर जिले में कुल 3039 बूथ थे. युक्तीकरण के दौरान कुल 471 नये बूथ निर्माण का प्रस्ताव है. इस प्रकार यह संख्या बढ़कर 3510 हो जायेगी.
आठ को छोड़कर सभी बूथ पुराने भवन में
उन्होंने बताया कि आयोग के दिशा निदेश के अनुसार बूथ निर्माण में भवन को यथावत रहने देने का प्रयास किया गया है, ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी न हो. सभी नये बूथ पूर्व के भवन परिसर में ही रहने दिया गया है. मात्र आठ बूथ के भवन परिवर्तित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि आयोग के कार्यक्रम के अनुसार मतदान केंद्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. आगामी छह जुलाई तक आपत्ति, सुझाव व प्रस्ताव आमंत्रित हैं. संबंधित इआरओ स्वयं उनकी जांच कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से समय पूर्व सुझाव देने का आग्रह किया ताकि समय रहते निर्णय लिया जा सके. बैठक में मौजूद ईआरओ से सुझावकर्ता से भी संपर्क करने का निदेश दिया.
नौ जुलाई को एक बार और होगी बैठक
जिलाधिकारी ने बताया कि नौ जुलाई को पुनः बैठक कर सुझाव के फलाफल पर विचार विमर्श किया जायेगा. 12 जुलाई को प्रस्ताव निर्वाचन विभाग को प्रेषित कर दी जायेगी. 18 जुलाई तक आयोग से स्वीकृति प्रदान किये जाने की तिथि निर्धारित है. एक अगस्त को अंतिम मतदान केंद्र सूची प्रकाशित कर दी जायेगी.
किस विधानसभा क्षेत्र में कितने बूथ बढ़े
उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने युक्तीकरण की पूरी प्रक्रिया और कार्यक्रम बताते हुए जानकारी दी कि एकमा विधानसभा क्षेत्र में 48 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 308 बूथ बढ़कर 356 हो जायेंगे. मांझी में 54 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 309 बूथ बढ़कर 363 हो जायेगे. बनियापुर में 50 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 327 बूथ बढ़कर 377 हो जायेगे. तरैया में 39 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 315 बूथ बढ़कर 354 हो जायेंगे. मढ़ौरा में 39 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 294 बूथ बढ़कर 333 हो जायेंगे. छपरा में 42 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 331 बूथ बढ़कर 373 हो जायेंगे. गड़खा में 54 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 306 बूथ बढ़कर 360 हो जायेगे. अमनौर में 55 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 275 बूथ बढ़कर 330 हो जायेंगे. परसा में 46 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 281 बूथ बढ़कर 327 हो जायेंगे. सोनपुर में 44 नये बूथ जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे पूर्व से स्थापित 393 बूथ बढ़कर 337 हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है