Saran News : सारण के 10 नगर निकायों के लिए 50 योजनाओं की मिली प्रशासनिक स्वीकृति

Saran News : बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री एवं सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई.

By ALOK KUMAR | May 15, 2025 9:53 PM
an image

छपरा. बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री एवं सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिले के नगर निकायों के समग्र विकास को लेकर व्यापक चर्चा की गयी और आमजन एवं जनप्रतिनिधियों के सुझावों को भी गंभीरता से सुना गया. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के प्रथम चरण के तहत जिले के विभिन्न नगर निकायों की कुल 50 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. इनमें छपरा नगर निगम से जुड़ी 13 योजनाएं, नगर पंचायत परसा की पांच, रिविलगंज की पांच, सोनपुर की चार, एकमा की आठ, दिघवारा की एक, मढ़ौरा की तीन, मशरख की तीन, मांझी की चार और कोपा की चार योजनाएं शामिल हैं. जल्द ही इन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा.

द्वितीय चरण की योजनाओं के लिए मांगी गयी अनुशंसा

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के द्वितीय चरण के लिए योजनाओं की अनुशंसा करने का अनुरोध किया गया. इसका उद्देश्य है कि नगर निकायों की प्राथमिकताओं के अनुरूप विकास सुनिश्चित किया जा सके. बैठक में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह (तरैया), डॉ. सी. एन. गुप्ता, केदारनाथ सिंह, डॉ. रामानुज प्रसाद, जितेंद्र कुमार राय, श्रीकांत यादव, छोटेलाल राय, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, अफाक अहमद और वीरेंद्र नारायण यादव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इसके अतिरिक्त छपरा के मेयर लक्ष्मीनारायण गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष शजयमित्रा देवी, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, बीस सूत्री उपाध्यक्ष अल्ताफ राजू एवं रंजीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व समिति के सदस्य भी बैठक में मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version