saran news : नियोजन शिविर में 50 युवाओं को मिली नौकरी, खिले चेहरे

saran news : बोले युवा-बिहार सरकार का यह विभाग लाखों युवाओं को दे रहा है रोजगार

By SHAILESH KUMAR | July 21, 2025 9:16 PM
an image

छपरा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के प्रांगण में सोमवार को नियोजन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में एमआरएफ लिमिटेड कंपनी ने संशोधित 50 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए 50 उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से हैदराबाद और भरूच (गुजरात) स्थित संयंत्रों में मशीन ऑपरेटर के पद के लिए चयनित किया गया. इस नियोजन कैम्प का उद्घाटन भरत जी राम, सहायक निदेशक (नियोजन), सारण प्रमंडल ने किया.

युवाओं के सपनों को साकार कर रहा है श्रम संसाधन विभाग

नियोजनालय की आगामी योजनाएं

आज अमनौर में लगेगा कैंप, मिलेगी नौकरी

साथ ही, एक अन्य नियोजन कैंप का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय 22 जुलाई को करेगा, जिसमें फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर एवं सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर के कुल 35 पदों पर चयन किया जायेगा. यह नियोजन कैंप प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक, बीएसडीसी (अमनौर) प्रखंड परिसर में आयोजित किया जायेगा. इस कैंप में भाग लेने के लिए 12वीं उत्तीर्ण, 18 से 35 आयु वर्ग के अभ्यर्थी पात्र होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version