मशरक. थाना क्षेत्र के लखनपुर बाजार में शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर एक कैफे से 60 हजार रुपये लूट लिये और फायरिंग करते हुए फरार हो गये. इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में भय और तनाव का माहौल बन गया है, वहीं पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मशरक अमरनाथ, पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. घटनास्थल से तीन खोखे और एक गोली बरामद हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें