
रिविलगंज. नगर पंचायत रिविलगंज के संसुद्दीनपुर स्थित गौतम ऋषि हाइस्कूल परिसर में गुरुवार को प्रसिद्ध समाजसेविका इ चांदनी प्रकाश के सहयोग से निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 655 लोगों की आंखों की जांच की गयी, जिनमें से 332 लोगों को मुफ्त चश्मा प्रदान किया गया और 45 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. शिविर का विधिवत उद्घाटन इ चांदनी प्रकाश, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला भाजपा महामंत्री धर्मेंद्र कुमार शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता रामाकांत सिंह सोलंकी, रिविलगंज 20 सुत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन इंदु देवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इ चांदनी प्रकाश ने कहा कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने आगामी दिनों में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक जागरूकता से जुड़े और भी कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया. रिविलगंज 20 सुत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अखंड ज्योति मस्तिष्क की संस्था बिहार का प्रमुख आंख अस्पताल है, जिसकी चिकित्सा व्यवस्था उत्कृष्ट है. रिविलगंज में यह तीसरा निशुल्क शिविर था, जहां अब तक 80 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो चुका है. शिविर में सुधीर कुमार सिंह, वार्ड पार्षद जय प्रकाश चौधरी, शंभूनाथ पांडेय, भोला सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है