saran news : मढ़ौरा के शिल्हौरी मंदिर पर 70 हजार लोगों ने किया जलाभिषेक

saran news : सावन महीने की पवित्र तीसरी सोमवारी पर मढ़ौरा के प्रसिद्ध शिल्हौरी शिव मंदिर में शिव भक्तो की खूब भीड़ दिखी

By SHAILESH KUMAR | July 28, 2025 9:24 PM
an image

मढ़ौरा. सावन महीने की पवित्र तीसरी सोमवारी पर मढ़ौरा के प्रसिद्ध शिल्हौरी शिव मंदिर में शिव भक्तो की खूब भीड़ दिखी. सुबह से ही शिव भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरु हो गया था और भीड़ दोपहर बाद तक निरंतरता में बनी हुई थी. मंदिर में प्रवेश के लिए महिला, पुरुष की लंबी-लंबी लाइन लगी थी, लेकिन भीड़ में अनुशासन बना हुआ था. भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित करने में मंदिर प्रबंधन, पुलिस बल के साथ एसडीएम डीएसपी भी सक्रिय रहे. मंदिर प्रबंध कमेटी ने बताया कि तीसरी सोमवारी को अन्य सोमवारी की तुलना में अधिक भीड़ जुटी थी. इसके अनुसार करीब 70 हजार से अधिक की संख्या में शिव भक्तों ने तीसरी सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर अपनी शुख, शांति और समृद्धि का वरदान मांगा. सोमवार को कांवरियों की भी कुछ संख्या रही, जो पहलेजा से पवित्र जल लेकर शिलनिधि नगरी पहुंचे थे. वहीं विभिन्न सड़क मार्ग से गाजे बाजे के साथ अलग-अलग स्थानों से शिवभक्तों का नाचते-गाते शिल्हौड़ी मंदिर पहुंचना लगातार जारी रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version