
दिघवारा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चकनूर गांव स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर को अब नये स्थान पर भव्य रूप में पुनर्निर्मित किया जायेगा. दिघवारा-शेरपुर सिक्सलेन सड़क पुल निर्माण के दौरान मंदिर रास्ते में आ जाने के कारण प्रशासन ने इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. शनिवार को चकनूर निवासी मधुरेन्द्र प्रसाद उर्फ लालाजी के घर के सामने, बजरंगबली मंदिर के पीछे मंदिर के नये स्थल पर भूमि पूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पटना से पधारे आचार्य आशुतोष मिश्रा ने पूजा संपन्न करवाई. भूमि पूजन में यजमान की भूमिका मधुरेन्द्र प्रसाद ने निभायी. इस अवसर पर सिक्सलेन निर्माण से जुड़ी कंपनी के पदाधिकारी अमित कुमार, सुनील कुमार और मन्निदर सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि नया मंदिर 38 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा होगा, जिसे अत्यंत भव्यता के साथ निर्मित किया जायेगा. मंदिर निर्माण के उपरांत भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना कर विधिवत प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में गांव के कई प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनमें संजय मिश्रा, नंद किशोर भगत, रौशन मिश्रा, शिव नारायण प्रसाद और जितेन्द्र मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल थे. यह मंदिर निर्माण कार्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ स्थानीय विकास और सांस्कृतिक परंपरा के संरक्षण का प्रतीक माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है