
दिघवारा. प्रखंड कार्यालय के समीप देर रात अंधेरा पसरा रहने के कारण अस्पताल जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. अंधेरे की वजह से राहगीरों, विशेषकर महिलाओं और वृद्धों के बीच असुरक्षा की भावना व्याप्त है.
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रखंड कार्यालय के समीप हाइमास्ट लाइट की व्यवस्था न होने के कारण यह क्षेत्र असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. कई बार मरीजों और उनके परिजनों के साथ देर रात के समय अप्रिय घटनाएं भी घट चुकी हैं. अंधेरे का लाभ उठाकर दो बार प्रखंड कार्यालय में चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिसमें चोर कंप्यूटर और अन्य कीमती उपकरण चुरा ले गये. इसके अलावा कार्यालय परिसर के समीप जलजमाव और जर्जर सड़कों ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. देर रात अस्पताल जाने वाले लोगों को कीचड़ भरी और गड्ढेदार सड़कों से गुजरना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यहां हाइमास्ट लाइट लगा दी जाये, तो न केवल अस्पताल जाने वालों को सुविधा होगी, बल्कि कार्यालय परिसर की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भी यह आवश्यक है, क्योंकि प्रखंड कार्यालय में देर रात तक चुनाव संबंधी कार्यों को अंजाम दिया जाता है.नगर प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए
प्रखंड कार्यालय के समीप जलजमाव हो गया है और सड़क भी टूटा हुआ है. ऐसे में छोटे वाहनों से अस्पताल जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है.आजाद हुसैनप्रखंड कार्यालय के समीप हमेशा अंधेरा पसरा रहता है. ऐसे में मरीजों को देर रात तक अस्पताल पहुंचने में परेशानी होती है. प्रखंड के समीप हाइमास्ट लाइट लगने से मरीज व परिजनों को सुविधा होगी.
अनुज मिश्राएनएच 19 से अस्पताल पहुंचने का रास्ता ठीक नहीं है. जलजमाव व सड़क की खराब स्थिति से मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है. अंधेरा होने से मरीजों का डर बढ़ जाता है.रौशन मिश्राअस्पताल में देर रात तक गर्भवती महिलाओं व बीमार मरीजों को पहुंचना पड़ता है, ऐसे में रास्ते में बिजली का उचित प्रबंध जरूरी है. नगर प्रशासन को इस ओर ध्यान देना जरूरी है.
अर्चना कुमारीजल्द ही परेशानी दूर होगी
नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी से प्रखंड मुख्यालय के समीप एक हाइमास्ट लाइट लगवाने व टूटे सड़क को ठीक करवाने का आग्रह किया गया है, जल्द ही आम लोगों की परेशानी दूर होने के आसार हैं.
अमर नाथ, बीडीओ, दिघवाराहाइमास्ट लगवाया जायेगा
प्रखंड कार्यालय के समीप एक हाइमास्ट लगवाने की कोशिश की जा रही है. बीडीओ महोदय से संवाद स्थापित करने का प्रयास हो रहा है. आगामी नगर की बोर्ड की बैठक में ऐसे निर्णय लिये जायेंगे जिससे लोगों की परेशानी दूर होगी.रौशन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, दिघवारा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है