Saran News : चलो बुलावा आया है, बाबा ने बुलाया है…

Saran News : हरिहर क्षेत्र सोनपुर से रविवार को डाक कांवड़ियों का जत्था पूरे जोश और आस्था के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ता रहा.

By ALOK KUMAR | August 3, 2025 8:18 PM
an image

सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर से रविवार को डाक कांवड़ियों का जत्था पूरे जोश और आस्था के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ता रहा. बोल बम, हर-हर महादेव के नारों से माहौल भक्तिमय हो गया. कांवड़ियों से रविवार को पूरा हरिहर क्षेत्र सोनपुर बोल बम, डाक बम का जयकारा गूंजता रहा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित पहलेजाघाट गंगा नदी के तटो पर स्नान कर गंगाजल लेकर कांवरिए चलो बुलावा आया है, बाबा ने बुलाया…समेत अन्य भक्ति गीतों पर थिकरते हुए गरीबनाथ मंदिर मुजफ्फरपुर के लिए बढ़ रहे थे. पहलेजाघाट गंगा नदी से डाक बम जल लेकर गरीबनाथ के लिए रवाना हुए. दौड़ते हुए डाक बम चल रहे थे. रास्ते में गोविंदचक, बाकरपुर, बाईपास दूधैला, बरबट्टा मानपुर, शिववचन चौक सहित कई जगहों पर श्रद्धालु सेवा मे लगे रहे.

सुरक्षा की लिहाज से जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे. भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम कुमार सिंह अधिवक्ता के नेतृत्व कांवड़िये का स्वागत किया गया. फूल बरसाये गये, जयघोष हुआ और श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शिविरों में स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version