रिविलगंज. रिविलगंज थाना परिसर में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नितेष कुमार सिंह और थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों एवं नगर पंचायत से जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए. बैठक के दौरान बीडीओ और थानाध्यक्ष ने बारी-बारी से उपस्थित लोगों से उनके क्षेत्र की संवेदनशील जगहों की जानकारी ली. बीडीओ नितेष कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है. थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है. कोई भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि त्योहार के दौरान चौक-चौराहों एवं संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा पुलिसकर्मी बाइक से भी क्षेत्र में गश्ती करेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इस अवसर पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सोनू, पार्षद अरुण कुमार यादव, पार्षद किशोर सिंह पप्पू, पार्षद जय प्रकाश चौधरी, पार्षद मोहम्मद मिंटू रायन, पार्षद प्रतिनिधि अजय दास, पार्षद प्रतिनिधि राम बाबू राय, समाजसेवी ओम प्रकाश सिंह सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें