Saran News : आमी आरओबी पर दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, एक ट्रक 50 फीट गहरे में लटका

Saran News : छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क पर बुधवार सुबह दिघवारा थाना क्षेत्र स्थित आमी आरओबी के पास दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गयी.

By ALOK KUMAR | June 4, 2025 9:11 PM
feature

दिघवारा. छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क पर बुधवार सुबह दिघवारा थाना क्षेत्र स्थित आमी आरओबी के पास दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस टक्कर में एक ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे खाई में गिरने ही वाला था, लेकिन पुल की रेलिंग में फंस गया और हवा में ही लटका रह गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एक बड़ी त्रासदी टल गयी. स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों ट्रक चालकों को नींद आ गयी थी, जिस कारण ट्रक आपस में टकरा गये. एक ट्रक रेलिंग तोड़कर नीचे गिरने ही वाला था, लेकिन उसका अगला हिस्सा रेलिंग में अटक गया. इस दौरान नीचे घनी बस्ती के झोपड़ीनुमा घरों में रह रहे दर्जनों लोग बाल-बाल बच गये. यदि ट्रक नीचे गिरता, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. घटना के बाद एक ट्रक चालक क्षतिग्रस्त ट्रक को लेकर मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा ट्रक पुल की रेलिंग में फंसा रह गया. हादसे के बाद कुछ समय तक फोरलेन पर यातायात बाधित रहा. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. देर शाम तक ट्रक को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोग और राहगीर हवा में झूलते ट्रक को देखकर हैरान रह गये. यह ट्रक पुल की रेलिंग में फंसे रहने से किसी बड़ी अनहोनी को टाल गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version