Saran News : मां अंबिका भवानी मंदिर और शिवालयों में उमड़ेगा आस्था का सैलाब
Saran News : सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में उत्साह चरम पर है.
By ALOK KUMAR | August 3, 2025 8:09 PM
दिघवारा. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में उत्साह चरम पर है. प्रखंड के आमी स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर सहित नगर के चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर और क्षेत्र के अन्य शिवालयों में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.
अंतिम सोमवारी पर बाबा गुप्तेश्वर नाथ शिव मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर में भी अंतिम सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी. भक्त पंक्तिबद्ध होकर बाबा गुप्तेश्वर नाथ पर धतूरा, बेलपत्र, फूल, दूध, शहद आदि के साथ जलाभिषेक करेंगे और व्यक्तिगत तथा पारिवारिक सुख-शांति की कामना करेंगे. मंदिर समिति के सदस्य, युवा वर्ग और पुलिस-प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा में सबसे आगे रहेंगे. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ गश्ती दल भी चौकसी बरतेंगे ताकि किसी असुविधा या हादसे की आशंका न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .