Chapra News : प्रथम सोपान परीक्षण शिविर में सौ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

Chapra News : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में संत मिशन इंटरनेशनल स्कूल, परसा में आयोजित पांच दिवसीय प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का गुरुवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ.

By ALOK KUMAR | July 31, 2025 10:19 PM
an image

परसा. बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में संत मिशन इंटरनेशनल स्कूल, परसा में आयोजित पांच दिवसीय प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का गुरुवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ. इस अवसर पर लगभग एक सौ प्रतिभागी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्र बंसल राय एवं विद्यालय के प्राचार्य राजा कुमार ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए स्काउटिंग के मूल्यों अनुशासन, सेवा, समर्पण और नेतृत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इस प्रकार के शिविर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं. इस प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, अनुशासन, टोली निर्माण, नेतृत्व क्षमता, गांठ बांधना, झंडोत्तोलन जैसी स्काउटिंग गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही देशभक्ति, सामाजिक दायित्व और सेवा भावना को भी प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के प्रशिक्षकों एवं स्काउट गाइड प्रशिक्षकों ने शिविर के दौरान विभिन्न सत्रों में छात्रों को व्यावहारिक और सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षित किया. शिविर में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभवों को साझा किया. स्काउट के ट्रेनर प्रणव कुमार, सोनू कुमार, आशुतोष कुमार, वी विद्यालय के शिक्षक बलिराम दास, रजनीश कुमार मिश्रा, रवि कुमार, करण कुमार, प्रिंस कुमार, मोहसिन इकबाल, अंजली कुमारी समेत अन्य गणमन लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version