Saran News : घर के बाहर बैठे जदयू नेता के पुत्र को चाकू मारकर किया घायल

Saran News : भगवान बाजार थाने के नयी बाजार मोहल्ला में हुई चाकूबाजी में जदयू नेता का पुत्र घायल हो गया. घरवालों द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार किया गया.

By ALOK KUMAR | June 15, 2025 9:42 PM
an image

छपरा. भगवान बाजार थाने के नयी बाजार मोहल्ला में हुई चाकूबाजी में जदयू नेता का पुत्र घायल हो गया. घरवालों द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार किया गया. चाकूबाजी में घायल युवक जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू खान का 20 वर्षीय पुत्र इंतखाब खान बताया गया है. उस दौरान बीच बचाव करने के क्रम में उसकी बहन निकहत परवीन भी जख्मी हुई है. इस घटना का संबंध में बताया जाता है कि वह जिम से लौट रहा था उसी बीच शिशु पार्क के समीप कुछ लड़कों से उसका विवाद हो गया. जिसके बाद वह नयी बाजार अपने घर के बाहर बैठा था तभी चार-पांच बाइक से करीब दस युवक उसके पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे. उसी दौरान एक युवक चाकू निकालकर उसके उपर वार करना शुरू कर दिया. उस दौरान उसके बाजू पर चाकू के दो जख्म बने हैं. वहीं बीच बचाव करने पहुंची उसकी बड़ी बहन निकहत परवीन भी घायल हो गयी. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी इंतखाब ने बताया कि वह जिम से लौट रहा था तो शिशुपार्क के समीप ठेले पर कुछ खाने के लिए रुका था. उस दौरान कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हुआ और वह घर आकर दरवाजे पर बैठा था. उसी बीच 4-5 बाइक पर करीब 10-12 लड़के पहुंचे और अचानक उसके साथ मारपीट करते हुए उसके ऊपर चाकू चलाना शुरु कर दिया. इस मामले में घायल के बयान पर सात युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version