Saran News : भारतीय दर्शन परिषद के आयोजन को लेकर विवि में हुई बैठक

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में होने वाले 70वें अखिल भारतीय दर्शन परिषद के आयोजन को लेकर केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई से औपचारिक मुलाकात कर तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये.

By ALOK KUMAR | May 15, 2025 9:38 PM
an image

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में होने वाले 70वें अखिल भारतीय दर्शन परिषद के आयोजन को लेकर केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई से औपचारिक मुलाकात कर तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. अखिल भारतीय दर्शन परिषद के सचिव प्रो किस्मत कुमार सिंह एवं दार्शनिक त्रैमासिक के प्रधान संपादक प्रो शैलेश कुमार सिंह ने आयोजन स्थल व अन्य व्यवस्थाओं को देखा. इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय की तरफ से यह प्रस्ताव रखा गया कि स्वामी परमहंस दयाल, पंडित राम अवतार शर्मा और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर पैरेलल सेशन चलाया जाये और एक दिन के पैरेलल सेशन में पूरा दिन स्वामी परमहंस दयाल को दिया जाये. इस पर बैठक में सबकी सहमति बन गयी. कुलपति ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय लोक नायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर है और स्वामी परमहंस दयाल की कर्तव्यस्थली छपरा है. हम सब पंडित राम अवतार शर्मा के भी दर्शन और चिंतन को और आगे बढाना चाहते हैं. इसलिए उपर्युक्त तीनों महापुरुषों को केंद्र में रखकर हम सब 70वां अधिवेशन करवायेंगे. इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो सुशील कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष व एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो हरिश्चंद्र, प्रो राम नाथ प्रसाद प्रभारी एकेडमिक सेल, प्रॉक्टर प्रो विश्वामित्र पाण्डेय मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version