Saran News : एर्नाकुलम एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी में एक यात्री गंभीर रूप से घायल

Saran News : एर्नाकुलम से बरौनी जा रही डाउन एर्नाकुलम एक्सप्रेस के जनरल कोच पर रविवार को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंके गये, जिससे खिड़की के पास बैठे यात्री विशाल कुमार निवासी मुजफ्फरपुर गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ALOK KUMAR | May 18, 2025 9:29 PM
an image

छपरा. सिवान से छपरा के बीच एक बार फिर ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आयी है. एर्नाकुलम से बरौनी जा रही डाउन एर्नाकुलम एक्सप्रेस के जनरल कोच पर रविवार को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेंके गये, जिससे खिड़की के पास बैठे यात्री विशाल कुमार निवासी मुजफ्फरपुर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन सिवान से खुलने के कुछ ही देर बाद सिवान-छपरा रेलखंड पर थी. प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों के अनुसार, अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन के कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी गयी, जिसके बाद छपरा जंक्शन पर ट्रेन के रुकते ही मेडिकल टीम व आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्री का प्राथमिक उपचार किया. इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़ी रही. गौरतलब है कि सिवान-छपरा रेलखंड पर इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. महज एक माह पूर्व भी एकमा के पास इसी प्रकार की घटना हुई थी, जिसमें एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ था. बावजूद इसके न तो पत्थरबाजों की पहचान हो सकी और न ही किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई की गयी. यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में स्कॉर्ट ड्यूटी के बावजूद असामाजिक तत्व इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जा रहे हैं, जिससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है. यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि घटनास्थल की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखी जाए और दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर कार्रवाई की जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version