Saran News : विद्यालय में खेलकूद के दौरान छात्रा हुई अचेत, मची अफरातफरी

Saran News : मांझी अंचल-1 के संकुल संसाधन केंद्र संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को नदिया के पार खेल मैदान में तीन दिवसीय मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई.

By ALOK KUMAR | May 22, 2025 8:58 PM
feature

दाउदपुर(मांझी). मांझी अंचल-1 के संकुल संसाधन केंद्र संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को नदिया के पार खेल मैदान में तीन दिवसीय मशाल खेल-कूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पहले ही दिन प्रतियोगिता के दौरान एक छात्रा के बेहोश होकर गिरने की घटना से अफरातफरी मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता के दौरान संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की एक छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे तुरंत मैदान से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार कराया गया. घटना के बाद आयोजन को लेकर शिक्षकों और आयोजकों के बीच विवाद शुरू हो गया. मध्य विद्यालय दुमदुमा एक व दो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हर्षपुरा और दाउदपुर के शिक्षकों ने संकुल संचालक एवं समन्वयक शिक्षक पर आयोजन में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. शिक्षकों का कहना था कि खेल मैदान में टेंट, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, ग्लूकोज, प्राथमिक उपचार जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं, जबकि शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए राशि उपलब्ध करायी गयी थी. इस पर संकुल संचालक प्रभात कुमार सिंह ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि आयोजन स्थल पर हर संभव व्यवस्था उपलब्ध थी. वहीं सीआरसी समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि संकुल संचालक की ओर से व्यवस्थाओं में कमी रही. मांझी बीइओ विभा कुमारी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना विभागीय निर्देशों के अंतर्गत अनिवार्य है. पूरे मामले की जांच की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version