छपरा. सदर अस्पताल स्थित नवनिर्मित मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर यूनिट के शौचालय के पास चोरी की कोशिश कर रहे एक चोर को रंगेहाथ कर्मचारियों के सहयोग से पकड़ लिया गया.
अस्पताल में बढ़ीं चोरी की घटनाएं
विदित हो कि सदर अस्पताल में बीते कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. सिविल सर्जन कार्यालय, भव्या कंट्रोल रूम, एनआरसी कार्यालय समेत अन्य स्थानों से पूर्व में भी चोरी की शिकायतें दर्ज करायी जा चुकी हैं. एनआरसी कार्यालय में लगाये गये बिजली के तार को भी बीते रविवार को इन्ही द्वारा चोरी कर बेचा व खरीदा गया था. बढ़ती चोरी की घटना को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों तथा सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया था, ताकि उक्त चोर को पकड़ लिया जाये. भगवान बाजार पुलिस तथा डायल 112 की टीम भी नियमित तौर पर आसपास के मुहल्लों में गश्ती करती है. लेकिन, इसके बावजूद भी इस तरह की घटना कहीं न कहीं पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है