saran news : एक लाख 11 हजार 406 वोटर शिफ्टेड, 91.33% प्रपत्रों की हुई अपलोडिंग

saran news : अंतिम दिन तक 2862369 निर्वाचकों का सत्यापन फॉर्म अपलोड, 91388 मृत वोटर आये सामनेलगभग 27 हजार वोटरों का नाम कई जगह पर अंकित

By SHAILESH KUMAR | July 28, 2025 9:18 PM
an image

छपरा. सारण में वोटर सत्यापन कार्य को लेकर अपलोडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. कुल 28 लाख 62 हजार 369 निर्वाचकों यानी 91.33 प्रतिशत निर्वाचकों के एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड किये जा चुके हैं. 8.67 प्रतिशत लोग एएसडी में मार्क किये गये हैं. अब केवल डाक्यूमेंटेशन का काम पूरा किया जायेगा. सभी पात्र लोगों के नाम निर्वाचक सूची में जोड़े जाने का ध्येय लगभग अपनी पूर्णता पर है. यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि सभी पात्र मतदाताओं को एक अगस्त को प्रकाशित होने वाली ड्रॉफ्ट मतदाता सूची में शामिल किया जाये. जिले में सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों द्वारा नियुक्त बीएलए, वालंटियर्स, बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर सहित पूरी चुनाव मशीनरी ने कार्य को अंतिम रूप देने में पूरी तन्मयता लगायी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर एसआइआर की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश देते हुए कागजीकरण का कार्य पूरा करने की हिदायत दी. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को एक अगस्त से चलने वाले दावा-आपत्ति की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. कार्य में हर स्टेप पर पारदर्शिता बरतने को कहा गया है. भारत निर्वाचन आयोग के एसआइआर आदेश के अनुसार एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. साथ ही उसी दिन से एक सितंबर तक दावा-आपत्ति किये जा सकेंगे. किसी भी निर्वाचक या किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को एक अगस्त से एक सितंबर तक पूरे एक माह का समय मिलेगा, ताकि वे यदि कोई पात्र मतदाता बीएलओ या बीएलए द्वारा छूट गया हो तो उसका नाम जुड़वा सकें या यदि कोई गलती से शामिल कर दिया गया हो, तो उसका नाम हटवा सकें या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि में सुधार करा सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version