saran news : बारिश के कारण सदर अस्पताल के ओपीडी में आये काफी कम मरीज

saran news : सोमवार को 700 की जगह पहुंचे महज 350 मरीज

By SHAILESH KUMAR | August 4, 2025 8:03 PM
an image

छपरा. सोमवार को हुई बारिश का असर सदर अस्पताल की ओपीडी सेवा पर साफ दिखा. सामान्य दिनों में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ उमड़ती है. वहीं, इस बार बारिश के चलते मरीजों की संख्या में भारी गिरावट देखी गयी. आमतौर पर सोमवार को ओपीडी में 700 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस बार दोपहर एक बजे तक केवल 350 मरीजों का ही निबंधन हो सका. बारिश के कारण लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जलजमाव और फिसलन के चलते विशेष रूप से बुजुर्ग और दूर-दराज से आने वाले मरीजों को अस्पताल पहुंचने में परेशानी हुई. वहीं, बारिश रुकने के बाद कुछ मरीज आने की संभावना थी, लेकिन भीड़ सामान्य दिनों के मुकाबले काफी कम रही. हालांकि ओपीडी में मरीजों की संख्या कम रही, फिर भी अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर भीड़ देखी गयी. कई मरीज पहले से निर्धारित तिथि पर जांच कराने पहुंचे थे, जिससे अल्ट्रासाउंड विभाग में मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं. सभी विभागों के चिकित्सक निर्धारित समय पर अपने-अपने कक्ष में मौजूद रहे और जो मरीज पहुंचे, उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराया गया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मॉनसून के इस मौसम में स्वास्थ्य सेवा को सुचारू बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. मेडिसिन तथा शिशु विभाग में चिकित्सक नियमित तौर पर समयानुसार पहुंचे थे. वहीं, बारिश को लेकर वायरल फीवर, हार्ट संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा रही. वहीं अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. दवा से लेकर जांच तक की व्यवस्थाओं को अपडेट किया गया है, ताकि गरीब या आम मरीज निराश होकर अस्पताल से न जा सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version