मशरक. सिकटी भीखम गाव में गुरुवार को दो मासूम बच्चों की मां ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. जिसकी वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. मृत महिला गुड़िया देवी 25 वर्ष पति मुकेश चौधरी है. जो अपने पांच वर्षीय पुत्री व तीन वर्षीय को छोड़ घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. गोपालगंज कटेया थानाक्षेत्र के जमुदाहा गाव की उक्त महिला की शादी फरवरी 2019 में मशरक के सिकटी भीखम में हुई थी. घटना की जानकारी तब हुई जब राजमिस्त्री का काम करने वाले पति मुकेश दोपहर बाद तीन बजे घर पहुंचा तो बच्ची कमरा के बाहर रो रही थी. कमरे के झांक कर देखा गया, तो गुड़िया देवी गले मे फंदा डाल पंखा से लटक रही थी. जिसे देख घर मे कोहराम मच गया. परिजनों ने महिला को पंखे से उतार जीवन की आस में इसुआपुर इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया फिर उसे वापस घर लेकर चले गये. इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले मशरक अस्प्ताल लाया. जहां कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज गया. हेडिंग बनाये
संबंधित खबर
और खबरें