Saran News : पीएनबी शाखा के बाहर महिला से 49 हजार की ठगी

Saran News : नोट के शक्ल में कागज का बंडल थमा उच्चकों ने महिला से 49 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गये.

By ALOK KUMAR | August 5, 2025 9:38 PM
an image

बनियापुर. नोट के शक्ल में कागज का बंडल थमा उच्चकों ने महिला से 49 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गये. घटना मंगलवार की दोपहर मुख्य बाजार बनियापुर स्थित पीएनबी ब्रांच के मुख्य द्वार के पास की बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनियापुर पंचायत के बसतपुर निवासी राजकुमारी देवी पीएनबी शाखा में रुपये निकासी करने के लिए आयी थी. इस बीच 49 हजार की निकासी करने के बाद रुपये को पॉलीथिन में रखकर जैसे ही बाहर निकल रही थी. तब तक बैंक के मुख्य गेट के पास दो युवक आये और अपने पास पॉलीथिन में बांधकर रखे नोट के शक्ल में कागज के बंडल देकर बोले कि इसको रखे रहिए तबतक एक फार्म भर रहे है. इसी बीच महिला को बहला-फुसलाकर उसके पॉलीथिन में रखे पैसे निकाल लिए और बैंक गेट से कुछ कदमों तक महिला के साथ आगे बढ़े और मौके का फायदा उठाकर बाइक से फरार हो गये. अंदेशा जताया जा रहा है कि उचक्के बैंक के भीतर से ही उक्त महिला की गतिविधि पर नजर रखे थे और बाहर निकलते ही रुपये की हेराफेरी की घटना को अंजाम दे दिया. ठगी का शिकार होने के बाद महिला की स्थिति काफी असहज दिख रही थी. साथ के लोग महिला के चेहरे पर पानी का छींटा मारकर सामान्य बनाने में लगे रहे. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गयी. साथ ही बैंक कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. समाचार प्रेषण तक महिला द्वारा थाने में आवेदन नही दिया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version