छपरा. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा बाजार के पास स्टेट हाइवे पर मंगलवार को एक अनियंत्रित सवारी बस ने सड़क किनारे छांव में बैठे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी और आक्रोशित ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, साथ ही सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. हादसे में मृत महिला की पहचान कर्णपुरा गांव निवासी रमेश शर्मा की पत्नी गीता देवी उम्र 50 वर्ष के रूप में की गयी है. हादसे के समय वे अन्य ग्रामीणों के साथ सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठी थीं. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों की पहचान राणा कुमार 40 वर्ष पिता अखिलेश शर्मा, पवन शर्मा 15 वर्ष पिता मनोज शर्मा, जितेंद्र यादव 38 वर्ष पिता झगरू राय, सिकंदर राय 25 वर्ष पिता फौजदार राय के रुप में हुई है. सभी घायलों को पहले मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना के अनुसार, सुपर सोनू नामक सवारी बस, जो छपरा से अमनौर जा रही थी, जैसे ही कर्णपुरा चौक के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के बाएं किनारे पेड़ की छांव में बैठे लोगों पर चढ़ गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस चालक नशे में था, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें