बेटा सुधर जाए, इसलिए थाने लाए थे माता-पिता… वहीं फांसी लगाकर युवक ने खत्म कर ली जिंदगी

Bihar News: सारण जिले के परसा थाना परिसर में मंगलवार को एक 19 वर्षीय युवक ने वेटिंग रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक को उसके माता-पिता सुधार की नीयत से थाने लेकर आए थे, लेकिन कुछ ही घंटों में यह प्रयास एक दर्दनाक हादसे में बदल गया.

By Abhinandan Pandey | May 15, 2025 12:28 PM
an image

Bihar Suicide News: सारण जिले के परसा थाना परिसर से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है. एक 19 वर्षीय युवक ने थाने के वेटिंग रूम में ही दरी की कोर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी पिंटू कुमार सिंह के छोटे बेटे शुभम कुमार के रूप में हुई है. शुभम को उसके माता-पिता स्वयं थाने लाए थे, इस उम्मीद में कि पुलिस की सख्ती से वह सुधर जाएगा. लेकिन कुछ ही घंटों बाद बेटे की लाश देख माता-पिता का सपना चकनाचूर हो गया.

सुधारने के लिए थाना लेकर पहुंचे थे माता-पिता

मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे शुभम के माता-पिता उसे लेकर परसा थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया है, घर में आए दिन झगड़ा करता है, गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं. इस वजह से वे चाहते थे कि पुलिस उसे कुछ समय के लिए हिरासत में रखे या डराए, ताकि वह सुधर जाए.

पुलिस ने युवक को थाने के प्रतीक्षा कक्ष (वेटिंग रूम) में बैठा दिया और माता-पिता वापस चले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुभम उस वक्त गिड़गिड़ा कर अपने माता-पिता से उसे घर ले चलने की बात कर रहा था. लेकिन परिवार के लोग सख्ती के मूड में थे और वहीं छोड़कर चले गए.

दरी की फटी हुई कोर से लगा ली फांसी

कुछ ही समय बाद जब पुलिसकर्मी वेटिंग रूम में पहुंचे तो देखा कि शुभम दरी की फटी हुई कोर से बनी रस्सी से खिड़की की घुंडी में लटक रहा था. पुलिस ने तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया. परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

हाल ही में जेल से छूटकर आया था युवक

मृतक के पिता पिंटू सिंह ने बताया कि शुभम हाल ही में जेल से छूटकर आया था. जेल से लौटने के बाद वह घर में नहीं टिकता था, अक्सर अपने दोस्तों के साथ असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुभम के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज हैं, लेकिन विस्तृत जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

Also Read: बिहार वालों के लिए खुशखबरी! अब बरसात में भी नहीं होगी बालू की कमी, जानिए सरकार की पूरी तैयारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version