Saran News : ताड़ के पेड़ से गिर कर एक युवक की मौत

Saran News : थाना क्षेत्र के असहनी गांव में गुरुवार संध्या को ताड़ के पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | May 8, 2025 9:16 PM
an image

एकमा. थाना क्षेत्र के असहनी गांव में गुरुवार संध्या को ताड़ के पेड़ से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हाजीपुर जिले के लालगंज थाना अंतर्गत खरवना गांव निवासी 35 वर्षीय रंजीत मांझी के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत मांझी असहनी गांव निवासी दया महतो के पुत्र नरेश महतो के घर पर रहकर वर्षों से ताड़ी छेवने का कार्य कर रहा था. इस वर्ष भी वह लगभग एक माह पहले असहनी आया था और नियमित रूप से ताड़ के पेड़ से ताड़ी निकालने का काम कर रहा था. गुरुवार को संध्या करीब पांच बजे वह एक पेड़ पर ताड़ी छेवने के लिए चढ़ा हुआ था, तभी अचानक वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा. गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन दया महतो और संजय महतो उसे तुरंत एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉ शुशील प्रसाद ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि मृतक कई वर्षों से इसी काम से गांव में रह रहा था और स्थानीय लोगों के साथ घुलमिल गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version