एकमा. थाना क्षेत्र के भुईली गांव निवासी कृष्णा साह के 19 वर्षीय पुत्र आदर्श साह की कोलकाता से लौटने के दौरान ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. यह दुखद घटना मंगलवार को बलिया-सियालदह ट्रेन में वर्धमान स्टेशन के पास घटी, जब वह अपने बड़े पापा सच्चिदानंद साह के श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था. ट्रेन के यात्री जब वर्धमान स्टेशन पर उतरे, तो उन्होंने आदर्श को बोगी में अचेत अवस्था में पाया. इसकी जानकारी जीआरपी वर्धमान को दी गयी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर स्टेशन पर उतारा और जांच शुरू की. युवक की तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान भुईली गांव निवासी आदर्श साह के रूप में हुई. वर्धमान जीआरपी ने आधार कार्ड के माध्यम से एकमा थाना को सूचना दी, जहां से थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता कृष्णा साह पहले से मानसिक रूप से अस्वस्थ बताये जा रहे हैं, जिससे घर का माहौल और भी दर्दनाक हो गया. वहीं, कोलकाता में रह रहे मृतक के अन्य बड़े पापा वर्दमान पहुंच गये हैं और शव को लेकर गांव लौट रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक शव गांव नहीं पहुंचा था.
संबंधित खबर
और खबरें