तरैया. थाना क्षेत्र के बलुआ मर्दन गांव में सिंचाई के लिए पाइप न देने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति ने मनोज कुमार से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. घायल मनोज कुमार का प्राथमिक उपचार तरैया के रेफरल अस्पताल में किया गया. घायल युवक की मां शिवकुमारी देवी ने स्थानीय थाने में राजधानी गांव के कन्हैया सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उनका पुत्र गाय चराकर घर लौट रहा था, तभी आरोपित ने उसे घेरकर जंगल में ले जाकर बेरहमी से पिटाई की. शिवकुमारी देवी ने कहा कि घटना का कारण यह है कि आरोपित पहले सिंचाई के लिए उनसे पाइप मांगने आया था, जिसे परिवार ने देने से इनकार कर दिया था. इसी को लेकर आरोपित ने मनोज के साथ मारपीट की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें