Accident In Chhapra: चैनवा स्टेशन मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, दाउदपुर के पास वाहन ने रौंदा
Accident In Chhapra: चैनवा रेलवे स्टेशन के मैनेजर संजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. संजय कुमार छपरा सीवान रूट के चैनवा स्टेशन ड्यूटी के लिए जा रहे थे. संजय मूल रूप से नालंदा के रहनेवाले थे.
By Ashish Jha | June 24, 2024 12:44 PM
Accident In Chhapra: छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के चैनवा रेलवे स्टेशन के मैनेजर संजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. संजय कुमार छपरा स्टेशन से अपने ड्यूटी स्थल छपरा सीवान रूट के चैनवा स्टेशन ड्यूटी के लिए जा रहे थे. उनकी ड्यूटी रात्रि 12 बजे से सुबह आठ बजे तक चैनवा स्टेशन पर थी, इसलिए वे छपरा से रात्रि 11 बजे ड्यूटी के लिए छपरा से बाइक से निकले. इसी बीच दाउदपुर और एकमा के बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी बाईक की टक्कर हो गई.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
बाइक की टक्कर के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर उपचार हेतु छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. छपरा सदर अस्पताल के डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बाद की जानकारी जब छपरा के स्टेशन कर्मचारियों को हुई तो वे काफ़ी सख्या में छपरा सदर अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल मृतक स्टेशन मैनेजर संजय कुमार के पोस्टमार्टम की प्रकिया चल रही है. उसके बाद उनके शव को उनके पैतृक गांव नालन्दा भेजा जायेगा.
मृतक स्टेशन मैनेजर संजय कुमार मूल रूप से नालन्दा के रहने वाले थे. विगत कई वर्षो से छपरा में पद स्थापित थे. सपरिवार छपरा में ही रहते थे. वह काफी कार्य कुशल और तेज तर्रार स्टेशन मास्टर माने जाते थे. वह पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन मास्टर यूनियन के प्रवक्ता भी थे. उनकी मौत से परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है. वही रेल कर्मियों में भी दुख का माहौल है.
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .