छपरा. सारण जिले के अमनौर प्रखंड स्थित हुस्सेपुर और रसुलपुर पैक्स के गोदामों में धान की भारी अनियमितता सामने आयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी, छपरा, द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के दौरान दोनों समितियों के गोदामों में एक भी क्विंटल धान मौजूद नहीं पाया गया, जबकि इन दोनों पैक्सों ने हजारों क्विंटल धान की खरीदारी की थी. हुस्सेपुर पैक्स ने 3363 क्विंटल धान की खरीद की, लेकिन केवल 1160 क्विंटल सीएमआर की आपूर्ति की गयी. वहीं रसुलपुर पैक्स द्वारा 3425 क्विंटल धान की खरीद के विरुद्ध 1450 क्विंटल सीएमआर की आपूर्ति की गयी. गोदाम में 1292.7 क्विंटल धान होने की संभावना थी, लेकिन वह भी गायब मिला. इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी ने संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी दीपू कुमार को आदेश दिया है कि दोनों समितियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जिले की अन्य समितियों के औचक निरीक्षण के निर्देश भी जारी किये गये हैं. ऐसे प्रखंडों की पहचान की जा रही है जहां सीएमआर बकाया अधिक है. इन समितियों की अब प्रत्येक दिन निगरानी की जाएगी. जिन मिलरों द्वारा चावल की आपूर्ति में कोताही बरती जा रही है, उन्हें चिन्हित कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी और राज्य खाद्य निगम के समन्वय से सख्त कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें