Saran News : प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

Saran News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार और मास्टर ट्रेनर निर्भय कुमार सिंह की देखरेख में तीन दिवसीय बीएलओ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | May 17, 2025 9:43 PM
an image

एकमा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार और मास्टर ट्रेनर निर्भय कुमार सिंह की देखरेख में तीन दिवसीय बीएलओ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण गुरुवार से शनिवार तक स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के समापन सत्र में बीडीओ डॉ अरुण कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जायेगी, क्योंकि वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ा कार्य संवैधानिक जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बूथ संख्या 1 से 60 तक के बीएलओ को विभिन्न निर्वाचन फॉर्मों-फॉर्म 6, 6ए, 6बी और 8 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण सत्र में भारतीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान के एलएमटी द्वारा बीएलओ की भूमिका, जिम्मेदारी और त्रुटिरहित डेटा संकलन पर भी विशेष ध्यान दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version