Saran News : बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई

मुहर्रम जुलूस को लेकर बुधवार को बनियापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रमेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से की. पदाधिकारीद्वय द्वारा लोगों से आपसी प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 2, 2025 10:09 PM
an image

बनियापुर. मुहर्रम जुलूस को लेकर बुधवार को बनियापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रमेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से की. पदाधिकारीद्वय द्वारा लोगों से आपसी प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गयी. साथ ही लाइसेंस प्राप्त कर निर्धारित समय पर निर्धारित रूट से ही ताजिया निकालने की बात कही गयी. बगैर लाइसेंस के ताजिया जुलूस निकालने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम के दौरान हुड़दंगियों एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अफवाहों पर ध्यान नही देने और कोई भी सूचना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया गया. वहीं उपस्थित लोगों से किस स्थान पर क्या कठिनाई है इसको लेकर सुझाव भी प्राप्त किये गये. मौके पर बनियापुर पंचायत के मुखिया मेराज अहमद, पूर्व मुखिया सुरेश साह,समाजसेवी डॉ इलताफ हुसैन, सरपंच मुन्ना साहू, मेराज अहमद, तारकेश्वर पांडेय उपस्थित रहे.

जुलूस के लिए अनुमति लेना जरूरी

परसा. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को माड़र प्राथमिक विद्यालय उर्दू परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सोनपुर इंस्पेक्टर रामबाबू प्रसाद ने की, जबकि सीओ अनुज कुमार और परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में ताजिया कमेटी के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय रही. बैठक का उद्देश्य मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना था. सोनपुर इंस्पेक्टर रामबाबू प्रसाद ने स्पष्ट रूप से कहा कि ताजिया जुलूस निकालने से पूर्व थाने में आवेदन देकर अनुमति लेना अनिवार्य है. बिना अनुमति जुलूस निकालने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. सीओ अनुज कुमार ने सभी समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने ताजिया कमेटियों को निर्देश दिया कि ताजिया रखने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस ताजिया रखने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जुलूस में डीजे बजाना, हथियारों का प्रदर्शन और उत्तेजक व्यवहार पूर्णतः वर्जित रहेगा. उल्लंघन पर सख्त कदम उठाये जायेंगे. बैठक में जिला परिषद सदस्य विनोद राय, मुखिया प्रतिनिधि आसिफ असलम, पैक्स अध्यक्ष लालबाबू राय, राजेंद्र राय, विमल प्रसाद, मो. मनान, सैयद कमर अब्बास, सैयद शकील अब्बास, इंतेखाब मेहदी, सरफराज रिजवी उपस्थित थे.

शरारती तत्वों पर रहेगी नजर

सोनपुर. आगामी छह जुलाई को होने वाले मुहर्रम के अवसर पर बुधवार को सोनपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजनंदन के अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक. बैठक में परमानंदपुर, शिकारपुर व पहाड़ीचक से ताजिया जुलूस निकालने वाले आयोजनकर्ता हुए सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version