Saran News : नशा-नाश की जड़ है, इससे दुरी सभी के लिए है जरूरी : डीएसपी

Saran News : अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर मढ़ौरा पुलिस ने एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के बीच एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

By ALOK KUMAR | June 26, 2025 8:15 PM
an image

मढ़ौरा. अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर मढ़ौरा पुलिस ने एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के बीच एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. पुलिस दल के साथ डीएसपी मढ़ौरा के मुबारकपुर स्थित ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल पहुंचे. डीएसपी ने बच्चों के बीच कहा कि नशा नाश की जड़ है. सभ्य, शिक्षित और उन्नतशील समाज में इसका कोई स्थान नहीं है. वर्ष 2025 का थीम-चक्र को तोड़ो संगठित अपराध को रोको की चर्चा करते हुए डीएसपी ने कहा कि नशे की शुरुआत कम उम्र में ही होती है और जागरूकता के अभाव में बच्चे इसके शिकार हो जाते हैं. डीएसपी ने सभी बच्चों को नशा क्या है और नशा के प्रभाव का व्यक्ति के शरीर और जीवन पर क्या पड़ता है की विस्तार से जानकारी दी. कहा कि किशोर उम्र में बच्चे अपना अच्छा बुरा प्राय: नही समझ पाते. आस पास के माहौल, गलत संगत और ललक में बच्चे नशा का सेवन करते है, फिर इसके आदी बन जाते है. कहा कि सभी को नशा और नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिए सजग और ढ़ृढ़ प्रतिज्ञ होना होगा. डीएसपी ने इस दौरान सभी बच्चों को स्वयं के समक्ष शपथ दिलवाई. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार एसआई रानी कुमारी ने भी बच्चों के बीच अपनी बात रखी और नशा के दुष्परिणाम बताये. इस दौरान विधालय के प्रचार्य कर्मवीर सिंह, आरती सिंह सहित विधालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version