Saran News : अपर समहर्ता ने गंडक नदी बांध का किया निरीक्षण

मकेर प्रखंड के पीर मकेर तथा बाघकोल पंचायत से होकर गुजरने वाली गंडक नदी बांध का निरीक्षण बुधवार को अपर समाहर्ता मुकेश कुमार द्वारा किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 11, 2025 11:13 PM
an image

मकेर. प्रखंड के पीर मकेर तथा बाघकोल पंचायत से होकर गुजरने वाली गंडक नदी बांध का निरीक्षण बुधवार को अपर समाहर्ता मुकेश कुमार द्वारा किया गया. छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर रेवा गंडक पर स्थित दरोगा राय पुल से गंडक नदी बांध का निरीक्षण किया गया. जो पीर मकेर बाघकोल पंचायत से होकर गुजरने वाली बांध का निरीक्षण कर बाघकोल पंचायत के लगुनिया में हो रही कटाव स्थल पर चल रही मरम्मती कार्य का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता मुकेश कुमार द्वारा छतिग्रस्त स्थल पर अच्छे तरीके से कार्य करने के लिए गंडक विभाग के एसकुटिव को निर्देश दिया. निरीक्षण के उरान्त अपर समाहर्ता ने पुनः गंडक नदी के मुख्य बांध का निरीक्षण करते हुए तरैया पानापुर के लिए प्रस्थान किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य बांध में कमजोर स्थल पर मिट्टी डाल कर मरम्मत करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. मालूम हो कि रेवा घाट से पानापुर तक गंडक नदी बांध का चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. जल्द ही बांध पर पथ निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इसके लिए पूजा अर्चना संपन्न हो चुकी है. निरक्षण के दौरान मढ़ौरा एसडीओ, मकेर सीओ निर्मला कुमारी, मुखिया अनिल सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सुमित सिंह आदि उपस्थित थे.

सारण तटबंध को अतिक्रमणमुक्त करने का अल्टीमेटम

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version