छपरा. स्नातक सत्र 2025 के अंतर्गत जयप्रकाश विश्वविद्यालय में जल्द ही वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
आवेदनों की स्क्रूटनी व वेरिफिकेशन संपन्न
जेपीयू वोकेशनल विभाग के इंचार्ज प्रो अजीत तिवारी ने बताया कि नामांकन के लिए आये आवेदनों का वेरिफिकेशन व स्क्रूटनी पूरी कर ली गयी है. 10 अगस्त तक वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए लिस्ट जारी कर दी जायेगी. 20 अगस्त के पहले नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर लेनी है. उन्होंने बताया कि गत माह वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ लिया गया था. अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी आवेदनों की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स तीन साल की अवधि का है. प्रोस्पेक्टस, फी स्ट्रक्चर सहित सभी जानकारी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.इंडक्शन सत्र में मिलेगी कोर्स की पूरी जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है