छपरा. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा का एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया. सोमवार को ही दोपहर तक सभी पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में एडमिट कार्ड भेज भी दिया गया है.
पहले दिन कोर कोर्स वन की होगी परीक्षा
यह परीक्षा दो पालियों में निर्धारित है. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा के पहले दिन 31 जुलाई को पहली पाली में भौतिकी, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, मनोविज्ञान, होम साइंस, अंग्रेजी तथा हिंदी के कोर कोर्स वन की परीक्षा आयोजित होगी. जबकि, दूसरी पाली में गणित, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, राजनीति विज्ञान, दर्शन शास्त्र, उर्दू, संस्कृत तथा कॉमर्स के कोर कोर्स वन की परीक्षा ली जायेगी. मुख्य विषयों में कोर कोर्स वन से कोर कोर्स चार तक के पेपर की परीक्षा होगी. जबकि, सभी विषयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए एडिशनल विषय की परीक्षा अनिवार्य है. इस परीक्षा के लिए सारण जिले के सभी पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में नामांकित छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा केंद्र को बनाया गया है. जबकि, सीवान व गोपालगंज के छात्र-छात्राओं की परीक्षा राजा सिंह कॉलेज सीवान में ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है