छपरा में फायरिंग के बाद जुबानी जंग: रोहिणी ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप, रूडी ने कहा आत्मरक्षा में गोलियां चलेंगी ही

सारण में भाजपा एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच कहा सूनी, गाली-गलौज एवं पत्थर बाजी कि प्रतिक्रिया में चली गोली के बाद अब राजद और भाजपा के बीच बयानबाजी भी शुरू है. सारण लोकसभा से भाजपा और राजद के प्रत्याशी ने इस हिंसा पर क्या कहा जानिए

By Anand Shekhar | May 21, 2024 6:27 PM
an image

Chhapra Violence: चुनावी रंजिश में छपरा के भिखारी चौक पर हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है. पुलिस घटना स्थल के आसपास कैंप कर रही है. इस हिंसक घटना के बाद बीजेपी और राजद कार्यकर्ताओं के बीच तनाव का माहौल दिख रहा है. बीजेपी और राजद की ओर से बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि जब लोग किसी के घर में घुस जाते हैं तो आत्मरक्षा करना जरूरी हो जाता है. राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने खुद पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.

मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ था : रोहिणी आचार्य

सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने कहा है कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी है. इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. हमें न्याय मिलना चाहिए और उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए. हमारी प्रशासन से मांग है कि इन सभी को पकड़कर जेल में डाला जाए. हम न्याय चाहते हैं. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. मैं बूथ पर यह देखने गई थी कि कितना मतदान हुआ. लेकिन बीजेपी वालों ने हंगामा कर दिया.

किसी के घर पर चढ़ेंगे तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही : रूडी

बीजेपी प्रत्याशी और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने विपक्षी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब 500-600 लोग किसी के घर आएंगे तो आत्मरक्षा में गोलियां चलाई जाएंगी. हालांकि उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इसकी जांच चल रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गोली किन परिस्थितियों में मारी गई. किसी भी प्रत्याशी को बूथ पर जाने का अधिकार नहीं है, अगर कोई प्रत्याशी बूथ पर जाता है तो यह अपराध है. उनके बूथ पर जाते ही लोगों ने बूथ कैप्चरिंग की आशंका को लेकर शोर मचा दिया और यहीं से मामला बिगड़ गया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की फायरिंग : जीतेंद्र

पूर्व मंत्री सह राजद विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाली-गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इसके बावजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुबह भिखारी ठाकुर चौक पर चाय पीने आये युवक पर हवाई फायरिंग की और गोली चलायी.

Also Read: छपरा फायरिंग पर बोले तेजस्वी यादव, दिख रही है हार की बौखलाहट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version