Saran News : कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ अखंड अष्टयाम

डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार नवादा स्थित देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई. गाजे-बाजे और मंगल गीतों के बीच बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 15, 2025 9:30 PM
an image

दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के सुतिहार नवादा स्थित देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलशयात्रा के साथ हुई. गाजे-बाजे और मंगल गीतों के बीच बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली. कलशयात्रा सुतिहार से निकलकर सु मठिया सुखमयी नदी के तट तक पहुंची, जहां वैदिक विधि-विधान के साथ जल भरकर पुनः मंदिर परिसर लायी गयी. श्रद्धालुओं की आस्था से सराबोर इस यात्रा में रथ, हाथी और घोड़े विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. बाद में मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गयी. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और जदयू नेता चंद्रिका राय, जिला पार्षद प्रीति राज तथा आरके नर्सिंग स्कूल के निदेशक राजकिशोर राय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे. पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और वातावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

वार्षिकोत्सव पर निकाली गयी कलशयात्रा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version