Saran News : घुरापाली गांव के अक्षय सिंह बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी की लहर

थाना क्षेत्र के घुरापाली गांव के अक्षय कुमार सिंह ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 16, 2025 9:38 PM
feature

रसूलपुर. थाना क्षेत्र के घुरापाली गांव के अक्षय कुमार सिंह ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इंडियन मिलिट्री अकादमी (आइएमए) देहरादून में चार वर्षों का कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को पासिंग आउट परेड में अक्षय को उनके माता-पिता ने कंधों पर स्टार लगाकर देश सेवा के लिए समर्पित किया. इस गौरवपूर्ण क्षण पर उनके रिटायर्ड आर्मी पिता अमरनाथ सिंह, माता दया देवी, भाई अनुज कुमार सिंह व कुंदन कुमार सिंह (सेना में कार्यरत), बहनें खुशबू कुमारी, मधु कुमारी व खुशी कुमारी के साथ बहनोई सुबोध कुमार सिंह (जल सेना) व सोनू कुमार सिंह (वायु सेना) और चाचा संजय कुमार सिंह भी मौजूद रहे. पूरे परिवार के लिए यह एक भावुक और गर्व का क्षण रहा. अक्षय की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, पुणे में हुई, जहां उन्होंने 10वीं में सीजीपीए अंक और 12वीं में 80% अंक हासिल किये. अक्षय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है. अक्षय के लेफ्टिनेंट बनने की खबर से पूरे गांव और जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी है. ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने मिठाई बांटकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version