मढ़ौरा. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में नाजायज वसूली और पोषाहार राशि रोकने के गंभीर आरोप सामने आये हैं. ओल्हनपुर पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका पुनीता देवी ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कहा है कि क्रय वाउचर के नाम पर सीडीपीओ द्वारा सेविकाओं से अवैध वसूली की जा रही है. पुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि प्रखंड में प्रत्येक वाउचर पर तीन से 3,500 रुपये की वसूली की जाती है. दिसंबर 2024 में दलालों ने उनसे पांच हजार रुपये की अतिरिक्त मांग की, जिसे ठुकराने पर जनवरी से मार्च 2025 तक उनके आंगनबाड़ी केंद्र के 15 बच्चों की पोषाहार राशि में कटौती कर दी गयी. सेविका ने बताया कि मई 2025 में बिना किसी सूचना के सीडीपीओ ने पोषाहार राशि की निकासी पर रोक लगा दी, जिसके कारण वे टीएचआर का वितरण नहीं कर सकी.उन्होंने आरोप लगाया कि सीडीपीओ द्वारा नियुक्त दलाल उन्हें बार-बार प्रताड़ित करते हैं और मानदेय में कटौती करने व चयन मुक्त कराने की धमकी दी जाती है. पुनीता देवी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, मढ़ौरा से मामले की जांच कर दलालों को मुक्त कराने और सीडीपीओ के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. वहीं जब इस मामले में सीडीपीओ पिंकी कुमारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें