छपरा. जिले के एकमा थाना अंतर्गत हंसराजपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त चट्टी निवासी मनोज महतो का पुत्र उपेन्द्र कुमार महतो है. हत्याकांड के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तकनीकी अनुसंधान व प्राप्त आसूचना के आधार पर हत्याकांड में संलिप्त उपेन्द्र कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि पूर्व में मृतक रौशन सिंह के साथ किसी बात को लेकर आपस मे विवाद हुआ था. जिस कारण गिरफ्तार अभियुक्त व उसके साथियों ने रौशन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त की अपराधी इतिहास एकमा थाना कांड सं. 140/22, 383/23, 199/24 में शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें