Home बिहार सारण Chapra News : गुरु पूर्णिमा पर गायत्री यज्ञ व जप अनुष्ठान का हुआ आयोजन

Chapra News : गुरु पूर्णिमा पर गायत्री यज्ञ व जप अनुष्ठान का हुआ आयोजन

0
Chapra News : गुरु पूर्णिमा पर गायत्री यज्ञ व जप अनुष्ठान का हुआ आयोजन

दरियापुर. ऋतंभरा प्रज्ञा आश्रम गायत्री शक्तिपीठ डेरनी में गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रवाचक सदगुरू मुकेश ऋषि ने कहा कि गुरू ब्रह्मा, विष्णु व शिव तुल्य है. गुरू साक्षात् पर ब्रह्म है. उन्होंने कहा कि गुरू और गोविंद साथ में खड़ा हो तो पहले गुरु की पूजा होती है. गुरू की महिमा अपार है. गुरू ही सभ्यता और संस्कृति के निर्माण के प्रमुख आधार हैं. गुरू पूजन के अलावे गायत्री यज्ञ व 12 घंटे के जप अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने गुरू चरणों में समर्पित होकर नमन, वंदन किया. गुरू और गोविंद साथ में खडे हो तो गुरू को सर्वप्रथम पूजा जाता है क्योंकि गुरू ही गोविंद से मेल कराते हैं. गुरू की महिमा अपार है. गुरू ही सभ्यता और संस्कृति के निर्माण इस अवसर पर गुरू पूजन गायत्री यज्ञ 12 घंटिये जप अनुष्ठान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रद्धालु भक्तों ने गुरू चरणों में समर्पित होकर नमन, वंदन किया. साथ ही गुरू का पाद प्रक्षालन कर मल्यार्पण किया. सद्गुरु मुकेश ऋषि ने समस्त शिष्यों को चंदन लगाकर रक्षासूता बांधकर आशिर्वाद दिया. भागीरथ कुमार, आशुतोष कुमार, रानी देवी,राकेश प्रसाद बबीता देवी, इंदु देवी, रेखा देवी, धनमंति देवी, किशोरी देवी, पुनम देवी, सनकेशा देवी, मंजू देवी, लखपति देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी, ललीता देवी, अमीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता देवी, राजकुमारी देवी, रीता देवी व समस्त भक्त उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version