प्रधानमंत्री की दुर्गापुर में सभा को लेकर अफसरों का स्टेडियम दौरा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को दुर्गापुर में जनसभा करनेवाले हैं. इसके लिए भाजपा बड़ी तैयारी में लगी हुई है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंडल स्तर पर बैठकें हो रही हैं.

By AMIT KUMAR | July 10, 2025 9:51 PM
an image

दुर्गापुर.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को दुर्गापुर में जनसभा करनेवाले हैं. इसके लिए भाजपा बड़ी तैयारी में लगी हुई है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंडल स्तर पर बैठकें हो रही हैं. गुरुवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी), गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(गेल), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(आइओसीएल) के अधिकारियों ने एलॉय स्टील प्लांट (एएसपी) स्टेडियम और डीएसपी नेहरू स्टेडियम का दौरा किया. स्टैडियम के मैदान का मुआयना किया गया. मौके पर दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन चंद्र घरुई भी थे. भाजपा विधायक ने कहा कि स्टेडियम में संगठन की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम होनेवाला है. केंद्रीय प्रतिनिधियों ने स्टेडियम का दौरा किया है. उम्मीद है कि कार्यक्रम निर्धारित दिन पर ही होगा. उक्त अवसर पर भाजपा जिला महासचिव सुमंत मंडल, युवा नेता पारिजात गंगोपाध्याय सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version